Thursday 26 June 2014

तीन जिलों में पुलिस का सिक्स आपरेशन लांच



जागरण संवाददाता, बस्ती : कानून व्यवस्था को चुस्त व दुरुस्त करने के मकसद से डीआइजी ने सिक्स आपरेशन लांच किया है। जिसके तहत रेंज के तीनों जिलों में पुलिस अचानक आपरेशन को अंजाम देगी।
सिक्स आपरेशन के तहज रेंज के बस्ती,संतकबीरनगर, सिद्धार्थनगर जिलों मे अपराध व अपराधियों पर कानून का शिकंजा और तेज कसने के लिए कार्रवाई करेगी। आपरेशन को पुलिस ने गोपनीय रखा है। बताया जा रहा है कि इस आपरेशन का तय समय एक होगा। उसी समय पर हर जिलों की पुलिस शहर से लेकर गांव तक आपरेशन को अंजाम देगी। जिसमें कई तरह की चेकिंग शामिल है। यह एक नए तरीके का आपरेशन होगा। जिसमें हर तरह के लोगों पर पुलिस की नजर रहेगी। कार्ययोजना को बनाने में डीआइजी ने करीब दो घंटे तक मंथन किया। उसके बाद रेंज के सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को सिक्स आपरेशन की कार्रवाई के लिए पत्र भेजा है।
इस संबंध में डीआइजी लक्ष्मी नारायण ने बताया कि आपरेशन को मूर्त रुप दे दिया गया है। रेंज के सभी एसपी को इसको अमल में लाने के लिए दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं। कानू्रन व्यवस्था में खलल पैदा करने वालों से पुलिस सख्ती से निपटेगी।
http://www.jagran.com/uttar-pradesh/basti-11426364.html

No comments:

Post a Comment