Wednesday 18 June 2014

महंगाई पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर रहे आपात बैठक


नई दिल्ली। नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली राजग सरकार ने बढ़ती महंगाई से निपटने के लिए कवायद तेज कर दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद मामले को गंभीरता से ले रहे हैं। इसी सिलसिले में उन्होंने आज पांच मंत्रियों की बैठक बुलाई। बैठक जारी है।
इस बैठक में केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह, खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री रामविलास पासवान के अलावा उमा भारती और अनंत कुमार भी मौजूद हैं। बैठक में राज्य मंत्री और संबंधित विभाग के सचिव भी मौजूद हैं।
इससे एक दिन पहले वित्त मंत्री अरुण जेटली ने भी महंगाई से निपटने को लेकर कुछ घोषणाएं की थी। सूखे की आशंका और इराक संकट की वजह से देश में कई चीजों की कीमतें तेजी से बढ़ रही हैं। इससे विरोधी दलों को राजग सरकार पर हमले का मौका मिल गया है। हालांकि प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री खुद आगे बढ़ कर इससे निपटने की कवायद में जुटे हुए हैं।

No comments:

Post a Comment